प्रिय विधार्थियों
महाविद्यालय के नवीन सत्र में आप सभी का हार्दिक स्वागतए अभिनन्दन। सुर्यनगरी में श्री ओसवाल सिंह सभा एक ऐसी अग्रणी सामाजिक संस्था है जिसने 100 वर्ष पूर्व से ही अनेक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की है। ममता की प्रतिमूर्ति माँ की गोद के पश्चात् अन्तर्निहित प्रतिभाओं को उजागर करने का एक मात्र स्थल शिक्षण संस्था का सकारात्मक वातावरण ही है जहाँ विद्यार्थी अपने लक्ष्य प्राप्त करता है। श्री नाकोड़ा पाशवनाथ जैन महाविद्यालय भी इसी श्रृंखला में विगत तीन दशकों से उच्च शिक्षा के माध्यम से विधार्थियों को सुसंस्कृत बनाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसमें सह शिक्षा की सुविधा प्रदान करके छात्र.छात्राओं का सर्वागींण विकास कर व्यावसायिक शिक्षा के लिये प्रोत्साहित किया जाता है। युवा पीढ़ी राष्ट्र की नींव के पत्थर हैं जो राष्ट्र की सामाजिक, आर्थिक राजनैतिक धार्मिक वैज्ञानिक औधोगिक और तकनीकी पहलुओं का संचालन करते है तथा हम यह आशा करते है कि आप अपने अध्ययनए मनन एवं विनम्र व्यक्तित्व का सुन्दर समन्वय स्थापित कर उन सभी अपेक्षाओं को पूरा कर सकेगें जो आपसे आपका यह महाविद्यालयए आपका परिवारए समाज तथा राष्ट्र रखता है।
आपके उज्जवल भविष्य एवं सम्पूर्ण सफलता की शुभकामनाओं एवं आशिर्वाद के साथ।
(कैलाष नाथ भंडारी)
अध्यक्ष, श्री ओसवाल सिंह सभा